सरगुजाःसरगुजा (Surguja) कलेक्ट्रेट (Collectorate) के ठीक सामने स्थित विशालकाय बरगद का पेड़ (Banyan tree) आज भी काफी कुछ बयां करता है. अगर इसके इतिहास (History) पर गौर किया जाए तो ये विशालाकाय वृक्ष तत्कालीन सरगुजा महाराज और पहले कलेक्टर के बीच सत्ता (Power) हस्तांतरण का गवाह है.
यूं तो सरगुजा में ऐसी कई विरासतें हैं, लेकिन सरगुजा कलेक्ट्रेट के ठीक सामने स्थित विशालकाय बरगद का पेड़ कुछ खास है, ये पेड़ उस क्षण की निशानी है, जब सरगुजा महाराज ने अपनी सत्ता पहले कलेक्टर को सौंपी. उसी दिन सरगुजा के तत्कालीन महाराज रामानुज शरण सिंहदेव (Maharaj Ramanuj Sharan Singhdev)ने जिले के पहले कलेक्टर जे.डी. केरावाला Collector J.D. kerawala)को सत्ता सौंपी थी. सत्ता सौंपने के बाद महाराज ने कलेक्टर के साथ मिलकर कलेक्ट्रेट बिल्डिंग (collectorate building)के सामने एक बरगद का पेड़ लगाया था, जो कि आज भी कलेक्ट्रेट भवन के सामने विशालकाय स्वरूप में खड़ा है.
चिटफंड कंपनियों के खिलाफ सरकार का एक्शन प्लान, केस दर्ज, जल्द होगी कानूनी कार्रवाई
1 जनवरी 1948 को बैठे कलेक्टर
सरगुजा के इतिहास में रुचि रखने वाले जानकार गोविंद शर्मा ने ईटीवी से खास बातचीत के दौरान बताया कि आज का कलेक्ट्रेट भवन रियासत काल में हाई कोर्ट और विधानसभा हुआ करता था, जिसे रघुनाथ कंबाइंड हाईकोर्ट व कचहरी कहा जाता था. हालांकि लेकिन देश की आजादी के बाद स्टेट मर्जर हुआ सभी रियासतों को भारत गणतंत्र में विलीन किया गया. जिसके तहत महाराज रामानुज शरण सिंहदेव का अंतिम कार्यकाल 31 दिसंबर 1947 तक था. 1 जनवरी 1948 को महाराज ने सरगुजा जिले के पहले कलेक्टर जे.डी.केरावाला को सत्ता सौंप दी थी. उसी दिन की याद में महाराज और कलेक्टर ने एक बरगद के पेड़ को लगाया.