सरगुजा: प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन पूरे छत्तीसगढ़ में धूमधाम से मनाया गया. सरगुजा में CM के जन्मदिन खास तरह की तैयारियों के साथ मनाया गया. भूपेश बघेल के जन्मदिन के मौके पर खुद खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने केक काटा. इसके बाद मंत्री मांदर की थाप पर खूब थिरके. CM के जन्मदिन के मौके पर खाद्य मंत्री ने कोरोना वारियर्स को शाल-श्रीफल देकर सम्मानित भी किया.
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बजाया मांदर CM भूपेश बघेल के जन्म दिवस के मौके पर खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने रविवार को अपने निवास पर कोरोना वारियर्स के सम्मान के लिए आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत खाद्य मंत्री और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केक काटकर की . इसके बाद खाद्य मंत्री ने कोरोना काल में विषम परिस्थितियों में भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने वाले डॉक्टर्स, 108, 102 के कर्मचारियों को शाल-श्रीफल से सम्मानित किया. खाद्यमंत्री ने कोरोना वारियर्स के किए गए कार्यों की सराहना भी की है.
मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश को विषम परिस्थितियों से उबारने के साथ ही सजाने और सवारने में अहम भूमिका निभाई है. सीएम ने किसानों का 10 हजार करोड़ का कर्ज माफ करने के साथ ही 25 सौ रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी की सौगात दी है. इसके साथ ही उन्होंने वनांचल में रहने वाले आदिवासी भाइयों के वनोपज की खरीदी भी उचित मुल्य में की है. उन्होंने मुख्यमंत्री को सरगुजा के कार्यकर्ताओं और नागरिकों की ओर से शुभकामनाएं भी दी है.
पढ़ें: SPECIAL: अनुशासन वाली पार्टी में अंतर्कलह, सोशल मीडिया पर छिड़ी जुबानी जंग
CM के जन्मदिन के मौके पर सर्किट हाउस में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस पौधरोपण कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे खाद्य मंत्री मांदर बजा रहे कलाकारों को देखकर खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने खुद मांदर बजाना शूरू कर दिया. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मांदर की थाप पर जमकर थिरके. मंत्री ने सर्किट हाउस परिसर में पौधरोपण किया.