सरगुजा:जिले में लॉकडाउन के बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. गुरुवार रात जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी चौकी में पदस्थ दो आरक्षक के वाहनों को बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया. घटना में एक कार सहित बाइक जलकर खाक हो गई.
अंधेरे का फायदा उठाकर लगाई आग
दरअसल बीती रात सरगुजा में तेज आंधी और बारिश के कारण इलाके में कई घंटों तक पावर कट रहा. ज्यादातर शासकीय कार्यालयों के इन्वर्टर तक काम नहीं कर रहा था. रात में अंधेरे का फायदा उठाकर जिले के कुन्नी चौकी में बदमाशों ने बाहर खड़े वाहनों में आग लगा दी. सुबह घटना की जानकारी मिलने पर एसआई टीआर कोशिमा और डीएसपी चंचल तिवारी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की. अब तक पुलिस की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान इस मामले में नहीं आया है. न ही अब तक आरोपियों का पता लग सका है. लेकिन ऐसे मामलों से सवाल यह उठता है कि अगर पुलिस के थाने और चौकी सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कितनी सुरक्षित रहेगी.