अंबिकापुर: जिले में फिल्म बनाने की तैयारी की जा रहीहै. इस फिल्म को बनाने का मुख्य उद्देश्य स्थानीय कलाकारों को एक प्लेटफॉर्म देने के साथ ही आदिवासियों की सभ्यता कोसंरक्षित करना भी है.
सरगुजा के आदिवासियों की सभ्यता को संरक्षित करने बनेगी फिल्म
सरगुजा के आदिवासियों की सभ्यता को सहेजने और उसे सामने लाने के लिए फिल्म का निर्माण किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ आदिवासी बाहुल्य राज्यहै. यहां विभिन्न समुदाय औरजनजाति के लोग सालों से निवासरत हैं. यहां के आदिवासियों की सभ्यता, संस्कृति विलुप्त होती जा रही है, जिसे संरक्षित करने की आवश्यकता है. इसी उद्देश्य को लेकर जिले में गोंडवाना एंटरटेनमेंट फिल्म प्रोडक्शन छत्तीसगढ़ के आदिवासी अंचल में निवास करने वाले लोगों की सभ्यता और संस्कृति को सुरक्षित करने के लिए फिल्म बनाने जा रही है, जिसमेंयहां के लोगों को मौका दिया जा रहा है.
बता दें कि सरगुजा के आदिवासी समुदाय की संस्कृतिको फिल्म के माध्यम से लोगों के सामने लाने का येपहला मामला है. पहली फिल्म जिले में फिल्माई जाएगी, जिसका नाम होगा 'एक महान कोयंबटूर' जिसमें स्थानीय ड्राइवर कलाकार का किरदार निभाएंगे.