छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंबिकापुर: किसान और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तीन जगह किया चक्काजाम - देशव्यापी चक्काजाम

कृषि कानून के खिलाफ देशव्यापी चक्काजाम का आह्वान किया गया था. जिसके समर्थन में सरगुजा में कांग्रेस नेताओं ने किसानों के साथ सड़क पर बैठकर 3 घंटे चक्काजाम किया. इस दौरान किसानों ने कृषि कानून को लेकर विरोध जताया.

farmers and Congress workers did chakkajam
कांग्रेस का चक्काजाम

By

Published : Feb 7, 2021, 4:40 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: केंद्र सरकार के कृषि कानून को लेकर लगातार विरोध किया जा रहा है. दिल्ली के अलावा पूरे देश में कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. शनिवार को भी शहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों के चक्काजाम का समर्थन करते हुए प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर विरोध जताया.

सरकार के खिलाफ नारेबाजी

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में तीन जगह चक्काजाम किया. तीनों जगह में भारी संख्या में किसान भी दिखे. किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारे देश के अन्नदाता कई महीनों से दिल्ली बॉर्डर पर हड़ताल पर बैठे हुए हैं और उनकी चिंता कोई भी नहीं कर रहा है. सरकार को किसान की बात मानकर किसानों के हित में बिल्कुल आना चाहिए. ताकि आगे आने वाले समय में किसानों को फायदा हो.

पढ़ें:कृषि कानून के विरोध में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांग्रेस का चक्काजाम

जिला पंचायत अध्यक्ष का आरोप

जिला पंचायत की अध्यक्ष मधु सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री किसानों के साथ अन्याय कर रहे हैं. जिसके विरोध में अंबिकापुर में चक्काजाम किया गया है. देश के किसान जो भी फैसला लेंगे, हम उनके साथ हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details