सरगुजा: केंद्र सरकार के कृषि कानून को लेकर लगातार विरोध किया जा रहा है. दिल्ली के अलावा पूरे देश में कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. शनिवार को भी शहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों के चक्काजाम का समर्थन करते हुए प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर विरोध जताया.
सरकार के खिलाफ नारेबाजी
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में तीन जगह चक्काजाम किया. तीनों जगह में भारी संख्या में किसान भी दिखे. किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारे देश के अन्नदाता कई महीनों से दिल्ली बॉर्डर पर हड़ताल पर बैठे हुए हैं और उनकी चिंता कोई भी नहीं कर रहा है. सरकार को किसान की बात मानकर किसानों के हित में बिल्कुल आना चाहिए. ताकि आगे आने वाले समय में किसानों को फायदा हो.