सरगुजा: छत्तीसगढ़ में सत्ता का संग्राम चरम पर है. कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. ओबीसी और जाति गणना के मुद्दे पर पीएम और सीएम आमने सामने हैं.महादेव एप का मुद्दा भी चुनाव में छाया हुआ है.
सवाल: आप नेहरू जी को किस तरीके से देखते हैं, किस तरीके से याद करते हैं ?
जवाब: पंडित जवाहर लाल नेहरू बहुआयामी व्यक्तित्व के घनी थे. वो महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे. एक अच्छे वकील थे और एक अच्छे राइटर थे. वे दूरदर्शी शख्स थे. भविष्य की योजनाओं के बारे में अच्छे विचारक थे. देश की आजादी से लेकर देश के नवनिर्माण में जो भूमिका रही है. उन्होंने जो आधारभूत संरचनाएं की. उसी से देश आगे बढ़ा है और लोकतंत्र में उनकी गहरी आस्था थी. जो संविधान बना उसके अनुरूप वो काम करते रहे, प्रजातंत्र की जड़ें जो गहरी हुई हैं उसमें बड़ा योगदान नेहरू जी का है.
सवाल:छत्तीसगढ़ चुनाव अब आखिरी पड़ाव पर है. प्रधानमंत्री का लगातार दौरा हो रहा है. आप भी लगातार दौरा कर रहे हैं. प्रधानमंत्री लगातार जिक्र कर रहे हैं, कह रहे हैं कि, आपने लगातार ओबीसी समुदाय को टारगेट करने की कोशिश की है. कांग्रेस प्रधानमंत्री को गाली दे रही है, इसका सीधा मतलब है आप ओबीसी समुदाय को गाली दे रहे हैं.
जवाब: मैं तो प्रधानमंत्री से कहना चाहूंगा वो मुझे गाली दे रहे हैं. छत्तीसगढ़ में आकर वो मुझे गाली दे रहे हैं. झूठा आरोप लगा रहे हैं, मैं किस समुदाय से आता हूं. ओबीसी वही भर हैं क्या, मैं भी आता हूं. वो तो जब मुख्यमंत्री बने, तब वो संशोधन करके ओबीसी में आये हैं. वो ओबीसी भी नहीं थे, तो पर उपदेश कुशल बहुतेरे. आप इस प्रकार से औरा में छुप नहीं सकते. आप जिम्मेदारी के पद पर बैठे हैं, आपको सवालों का जवाब देना होगा. आप क्यों कास्ट सेंसस नहीं कराते. क्या डर है आपको और किससे डरे हुए हैं. जो आप कास्ट सेंसस नहीं करा रहे हैं. आप प्रधानमंत्री के पद पर बैठे हैं, यदि आलोचना होगी. प्रधानमंत्री की आलोचना होती है. किसी व्यक्ति की नहीं, तो आप उसको व्यक्तिगत रूप से क्यों लेते हैं.
सवाल:पांच सौ आठ करोड़ का जिक्र वो लगातार कह रहे हैं. गूगल पर डालो महादेव एप और भूपेश बघेल का नाम आ जाएगा