सरगुजा:अंबिकापुर में जल संचय को लेकर बड़ी (Mission Amrit Sarovar in Ambikapur) मुहिम शुरू हो गई है. यहां बरसात से पहले तालाब की खुदाई तेज हो गई है. यहां करीब 78 अमृत सरोवर बनाए जाएंगे. सतह और भूमिगत जल दोनों को बढ़ावा देने के लिए अमृत सरोवर योजना के तहत यहां तालाब की खुदाई हो रही है.
अंबिकापुर में मिशन अमृत सरोवर के तहत तालाब की खुदाई तेज - जिला पंचायत सीईओ लंगेह
अंबिकापुर में जल संरक्षण को लेकर बड़ी (Mission Amrit Sarovar in Ambikapur) मुहिम शुरू हो गई है. यहां कलेक्टर के मार्गदर्शन में करीब 75 से अधिक सरोवर बनाए जाएंगे. हर तालाब की लागत करीब 18 लाख से अधिक होगी. यह कार्य मिशन अमृत सरोवर के तहत किया जाना है.
कलेक्टर के मार्गदर्शन में हो रहा काम: कलेक्टर के मार्गदर्शन और जिला पंचायत सीईओ लंगेह के नेतृत्व में यह तालाब की खुदाई का काम हो रहा है. यहां बरसात से पहले सरोवर का काम पूरा करने के लिए भूमिपूजन के साथ सरोवर की खुदाई का काम शुरू हो गया है. प्रत्येक सरोवर कम से कम एक एकड़ भूमि पर 10 हजार घन मीटर की जलधारण क्षमता के साथ बनाया जाएगा. सरोवर निर्माण का कार्य मनरेगा के तहत किया जा रहा है. एक तालाब की लागत 18 लाख से अधिक बताई जा रही है.
कहां कितने तालाब की खुदाई होगी: जिला पंचायत कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर और बतौली जनपद में 10-10, मैनपाट और उदयपुर में 8-8, सीतापुर में 13, लखनपुर में 17 तथा लुण्ड्रा जनपद में 12 अमृत सरोवर बनाये जाएंगे. अमृत सरोवर के स्थल चिन्हांकन के लिए विशेष ग्रामसभा का भी आयोजन किया गया था. कार्य की मॉनिटरिंग के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति गठित की गई है. बीते 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस के मौके पर मिशन अमृत सरोवर का शुभारंभ किया गया है. इस मिशन के तहत प्रत्येक जिले में 75 से अधिक सरोवर बनाए जाने का लक्ष्य है.