छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

GROUND REPORT: लोगों को नहीं पता अपने लोकसभा प्रत्याशियों के नाम, महिलाओं ने बताई ये वजह

ईटीवी भारत की टीम अंबिकापुर से महज 25 किलोमीटर दूर लखनपुर पहुंची, जहां लोगों से चुनाव की तारीख और प्रत्याशियों के बारे में जानने की कोशिश की.

GROUND REPORT

By

Published : Apr 21, 2019, 5:53 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजाः जिले में 23 अप्रैल को तीसरे चरण के मतदान होंगे. एक तरफ जहां राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगी हैं, वहीं दूसरी तरफ लखनपुर में लोगों को उनके प्रत्याशी के नाम तक नहीं मालूम हैं. इतना ही नहीं यहां स्वीप अभियान का भी बुरा हाल है.

GROUND REPORT: लोगों को नहीं पता अपने लोकसभा प्रत्याशियों के नाम,

दरअसल, ईटीवी भारत की टीम अंबिकापुर से महज 25 किलोमीटर दूर लखनपुर पहुंची, जहां लोगों से चुनाव की तारीख और प्रत्याशियों के बारे में जानने की कोशिश की.

नहीं जानते कौन हैं प्रत्याशी

ज्यादातर ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें उनके प्रत्याशियों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. यहां तक की उन्हें चुनाव की तारीख भी नहीं पता है. हालांकि, कुछ लोगों को सिर्फ भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के बारे में जानकारी थी.

स्वीप अभियान का बुरा हाल
ग्रामीण महिलाओं ने अपने प्रत्याशी के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंत्री टीएस सिंहदेव का नाम लिया. इधर, स्वीप अभियान का भी बुरा हाल है. आम जनता तक इसकी कोई पहुंच नहीं है. ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मतदान तिथि की जानकारी तक नहीं है. इसके अलावा 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके कई युवा अभी तक मतदाता परिचय पत्र से वंचित हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details