सरगुजा: छठ पर्व को लेकर प्रशासन काफी सख्त है. जिले के छठ घाटों पर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (vaccination certificate ) दिखाने के बाद ही श्रद्धालुओं (Pilgrims) को एंट्री दी जाएगी. जिन्होंने कोरोना टीका (Corona Vaccine लगवाया है उन्हीं को छठ घाट जाने की अनुमति होगी ताकि कोरोना संक्रमण का प्रभाव घातक न हो. छठ घाट में पूजा ( Worship at Chhath Ghat ) में शामिल होने जाने वाले को कोरोना टीकारण संबंधी मोबाइल मैसेज या टीकाकरण प्रमाण दिखाना होगा. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बुजुर्गों एवं बच्चों को छठ घाट साथ में नहीं ले जाने हर संभव प्रयास घर के लोगों को ही करना होगा. जिसे लेकर सरगुजा प्रशासन ने बैठक की.
यह भी पढ़ें:National Tribal Dance Festival 2021: पहले दिन झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने की रंगारंग शुरुआत, कल रायपुर आएंगे पंजाब सीएम
गुरुवार को कलेक्टर संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में दीपावली एवं छठ पूजा मनाने पहली बार आयोजित शांति समिति की बैठक में यह यह निर्णय लिया गया. इसके साथ ही बैठक में दीपावली एवं छठ पूजा शांति पूर्वक एवं कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाने का निर्णय समिति के सदस्यों द्वारा एकमत से लिया गया.
कलेक्टर संजीव कुमार झा ने कहा कि वर्तमान में जिले में कोविड का संक्रमण थमा है लेकिन समाप्त नहीं हुआ है. इसे देखते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है, इसके लिए खुद को सावधानी बरतना होगा. उन्होंने छठ घाट में बिजली, पार्किंग, आपदा राहत आदि की टीम की पुख्ता व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने सभी छठ घाटों में बिजली कर्मियों की तैनाती के साथ ही एक कंट्रोल रूम भी स्थापित कर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए.
भीड़ नियंत्रण के लिए वालंटियर्स होंगे तैनात