सरगुजा/सूरजपुर :वन परिक्षेत्र घुई अन्तर्गत भेलकच्छ निवासी एक अधेड़ महिला को हाथी ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि महिला शौच के लिए आज तड़के जा रही थी. इसी दौरान हाथी से उसका सामना हो गया और हाथी ने उसे कुचल डाला. घटना से ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए. वहीं मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों की गाड़ियों की हवा निकाल दी. साथ ही वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए करीब दो घंटे तक उन्हें घेरे रखा.
मौके पर ही हो गई महिला की मौत
जानकारी के अनुसार रमकोला थाना क्षेत्र के ग्राम भेलकच्छ निवासी गीता खैरवार (40 वर्ष) सुबह करीब साढ़े 5 बजे अपने घर से बाहर शौच के लिए जा रही थी. इसी दौरान प्यारे हाथी से उसका सामना हो गया. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती हाथी ने उसे कुचल कर पानी में पटक दिया. इससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई. महिला की क्षत-विक्षत लाश देखकर ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए. मौके पर पहुंचे वन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी पहुंचे. मृत महिला के परिजनों को वन विभाग के डीएफओ बीएस भगत ने 25 हजार रुपए का मुआवजा दिया. घटना के बाद जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने दो माह में चार महिलाओं की जान ले चुके प्यारे और बहरादेव हाथी को पकड़कर रेस्क्यू सेंटर में रखने की मांग की है. घटना का दुखद पहलू यह है कि पांच साल पहले ही महिला के पति की भी मौत हो गई थी. अब उसके तीन बच्चे अनाथ हो गए.