सरगुजा: जिले के मैनपाट वनपरिक्षेत्र (Mainpat Forest Range) में दंतैल हाथी ने भोजन की तलाश में तांडव करते हुए घोड़े की जान ले ली. किसी तरह ग्रामीणों ने भागकर अपनी जान बचाई. लेकिन दंतैल हाथी ने घोड़े को अपनी चपेट में ले लिया है. जिससे उसकी मौत हो गई.
6 महीने से हाथी और घोड़े की थी दोस्ती
मैनपाट वनपरिक्षेत्र (Mainpat Forest Range) के कंडराजा निवासी त्रिलोकी यादव के घोड़े से हाथियों की बेमिसाल दोस्ती हो गई थी. ये घोड़ा पिछले 6 महीने से हाथियों के दल के साथ ही विचरण कर रहा था. हाथियों का दल भी उसे नुकसान नहीं पहुंचाता था. घोड़े और हाथी की बेमिसाल दोस्ती की चर्चा भी पूरे क्षेत्र में हो गई थी. गांव के लोगों में इस बात की भी चर्चा थी कि घोड़े से दोस्ती के कारण कंडराजा बस्ती में हाथी नहीं घुसते है. इसी बीच शुक्रवार की देर रात ग्राम बरिमा प्लांटेशन के भरेली सरना जंगल में दल से बिछड़े एक दंतैल हाथी से घोड़े का सामना हो गया.
दंतैल हाथी ने घोड़े को पटक कर मार डाला