सरगुजा: अंबिकापुर नगर निगम में बीते 5 साल से कांग्रेस की सत्ता है. जिला अस्पताल में आरएमओ के पद पर पदस्थ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय तिर्की अपने पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े थे. इन वर्षों में अंबिकापुर ने स्वच्छता के मामले में देशभर में नाम कमाया. स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे देश में अंबिकापुर को 2017 में 15वें सबसे साफ शहर का खिताब दिया गया. 2 लाख की आबादी वाले शहरों में अंबिकापुर पहले पायदान पर रहा. स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में अम्बिकापुर 11वें स्थान पर रहा. 2019 में अंबिकापुर ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम करते हुए देश के दूसरे सबसे स्वच्छ शहर का खिताब अपने नाम किया. अंबिकापुर के मेयर की कुर्सी पर 2 बार बीजेपी का कब्जा रहा है. 2015 में बीजेपी को करारी शिकस्त देते हुए कांग्रेस के डॉ अजय तिर्की ने मेयर की कुर्सी पर कब्जा जमाया.
एक नजर अंबिकापुर नगर निगम पर
- निगम में कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 23 हजार 136
- मतदाताओं में कुल 56 हजार 661 पुरुष मतदाता
- शहर में 57 हजार 109 महिला मतदाताओं की संख्या
- नगर निगम में 6 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल
- अंबिकापुर नगर निगम में कुल 48 वार्ड
- इस बार मतदान के लिए 137 पोलिंग बूथ बनाये गए हैं
- 35.36 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में बसा है नगर निगम
- नगर निगम के लिए चौथी बार होने जा रहा है चुनाव
- अब तक 2 बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस का कब्जा
- 1983 से 10 साल तक नगर पालिका के अध्यक्ष रहे हैं टीएस सिंहदेव