छत्तीसगढ़

chhattisgarh

40 डिग्री पार सरगुजा का तापमान, गहराया 'फानी' का प्रभाव

By

Published : Apr 27, 2019, 5:23 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

बीते दो दिनों से शहर में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सरगुजा में अधिकतम तापमान 40.07 डिग्री दर्ज किया गया है.

40 डिग्री पार सरगुजा का तापमान

सरगुजा : इस साल की गर्मी में सरगुजा में लगातार पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में डिस्टरबेंस बना हुआ था. इसके चलते सरगुजा में तापमान बाकी जिलों के मुकाबले कम था, लेकिन बीते दो दिनों से शहर में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सरगुजा में अधिकतम तापमान 40.07 डिग्री दर्ज किया गया है.

40 डिग्री पार सरगुजा का तापमान

बढ़ने लगा तापमान
बीते कुछ दिनों से मौसम में आए डिस्टरबेंस की वजह से बदली और बारिश के हालात बने हुए थे, लेकिन अब शहर में गर्मी का असर दिखने लगा है. सरगुजा में अधिकतम तापमान ने 40 डिग्री पार कर लिया है. इस सम्बंध में हमने मौसम वैज्ञानिक अक्षय मोहन भट्ट से बात की.

जिले में दिखेगा फानी का प्रभाव
अक्षय ने बताया की पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म हो गया है और अब सरगुजा का तापमान बढ़ रहा है. इसके अलावा उन्होंने श्रीलंका की ओर से आने वाले फानी चक्रवात की जानकारी भी दी. भट्ट ने कहा कि इसका प्रभाव दक्षिणी और मध्य छत्तीसगढ़ में रहेगा. इसके साथ ही उत्तर छत्तीसगढ़ यानी की सरगुजा में भी फानी का आंशिक प्रभाव देखा जा सकता है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details