सरगुजा:शिक्षा के मंदिर में जिन्हे बच्चों का भविष्य सवारने की जिम्मेदरी दी गई है वे शराब के नशे में खुद लड़खड़ा रहे हैं. स्कूल में प्रधान पाठक ही शराब पीकर ड्यूटी करने के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में शराब पीकर ड्यूटी करने वाले शिक्षक पर कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ विधानसभा में अनधिकृत विकास का नियमितिकरण संशोधन विधेयक पारित
शराब पीकर स्कूल आता था शिक्षक, संयुक्त संचालक ने किया निलंबित - शिक्षा विभाग संयुक्त संचालक
शराबी शिक्षक को शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक ने निलंबित कर दिया है. शिक्षक कोरिया जिले में पदस्थ है.
शराबी शिक्षक को शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक ने निलंबित कर दिया है. शिक्षक कोरिया जिले में पदस्थ है. संयुक्त संचालक लोक शिक्षण हेमन्त उपाध्याय ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गढ़तर के प्रधान पाठक जोखन लाल भगत को विद्यालयीन समय में शराब सेवन मामले में निलंबित कर दिया गया है.
प्रधान पाठक भगत के उक्त कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लघंन मानते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है. प्रधान पाठक का निलंबित अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय भरतपुर निर्धारित किया गया है. निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा.