अंबिकापुर: सीतापुर थाना के धर्मपुर गांव में एक शराबी ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
बताया जा रहा है, आरोपी राजकुमार राजमिस्त्री का काम करता है. राजमिस्त्री के काम करने के दौरान गांव की ही लड़की से उसे प्यार हो गया था. जब इसकी जानकारी राजकुमार की पत्नी को हुई, तो उसने इसका विरोध किया. इसके बाद से राजकुमार और उसकी पत्नी के बीच आये दिन विवाद होने लगा. घटना वाले दिन राजकुमार शराब के नशे में देर से घर पहुंचा, जिसे लेकर पत्नी ने देर से घर आने का कारण पूछा, जिससे नाराज राजकुमार ने पत्नी की पिटाई शुरू कर दी.