अंबिकापुर:सूरजपुर जिले के प्रतापपुर निवासी जिन्दलाल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. दरअसल, जिन्दलाल ड्राइवर का काम करता था और अपने घर से गाड़ी चलाने के लिए पैदल निकला था तभी संजीव लकड़ा नामक एक व्यक्ति ने लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए उसे ठोकर मार दी. इससे पीड़ित को काफी चोटें आई हैं.
अंबिकापुर: सड़क दुर्घटना में घायल ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत - Ambikapur latest news
सूरजपुर के प्रतापपुर के रहने वाले जिन्दलाल सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
सड़क दुर्घटना में घायल हुए ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत
परिजन उसे प्रतापपुर अस्पताल ले गए, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं आगे की कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट संबंधित थाने में भेजने की तैयारी में जुटी है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST