अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में कई अहम कोशिश कर रही है. यहां की यातायात पुलिस लोगों को कई तरह से जागरुक भी कर रही है. इसी कड़ी में यातायात पुलिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यातायात प्रभारी का वीडियो, लोगों ने काम को सराहा - सोशल मीडिया
अंबिकापुर यातायात प्रभारी दिलबाग सिंह का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दिलबाग सिंह वीडियो में सड़क पर लोगों को यातायात नियमों के बारे में बताते दिख रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यातायात प्रभारी दिलबाग सिंह का वीडियो
अंबिकापुर यातायात प्रभारी दिलबाग सिंह वायरल वीडियो में बतौर एक्टर सड़क पर लोगों को यातायात नियमों की समझाइश देते दिख रहे हैं. यह वीडियो किसी ने tiktok पर अपलोड किया है. जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोग सड़क सुरक्षा की दिशा में दिलबाग सिंह के काम की प्रशंसा कर रहे हैं.
बता दें, यातायात प्रभारी दिलबाग सिंह बॉडी बिल्डर हैं और वे छत्तीसगढ़ी फिल्मों में भी काम किया है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST