सरगुजा : अंबिकापुर शहर के तेजी से बढ़ते स्वरूप के साथ यातायात का दबाव भी बढ़ा है. शहर के बाहर से एक बाईपास की जरुरत दिख रही है. शहर के बीच से होकर गुजरने वाले भारी वाहनों के कारण आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. शहर के गांधी चौक के आस पास ट्रैफिक इतना व्यस्त होता है कि इन भारी वाहनों से लोग भयभीत रहते हैं. लेकिन बीते छह वर्ष से स्वीकृत बाईपास का निर्माण अब तक शुरू भी नहीं हो सका है. Demand for bypass road in Ambikapur
अंबिकापुर में बाईपास रोड की मांग, छह साल से जारी है निर्माण
अंबिकापुर शहर में गाड़ियों का दबाव बढ़ता जा रहा है.ऐसे में शहर के बाहर एक बाइपास की मांग लोग कर रहे हैं.कई बार भारी वाहन शहर के बीच से गुजरते हैं.जिसके कारण दुर्घटना हो जाती है.शहर के लिए छह साल पहले एक बाईपास स्वीकृत किया गया.लेकिन आज तक निर्माण पूरा नहीं हो सका. Demand for bypass road in Ambikapur
ये भी पढ़ें :जानिए सड़क किनारे लगे माइलो मीटर के रंगों का मतलब
एक साल में होगा निर्माण :सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार (Surguja Collector Kundan Kumar) का कहना है " विभाग ने नए सिरे से टेंडर के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था. शासन से एनएच पर पीक्यूसी सड़क, पुल, पुलिया, कलवट सहित अन्य निर्माण कार्यों के प्रस्ताव को अपनी वार्षिक कार्ययोजना में शामिल कर लिया है. निर्माण की सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है. अब नए सिरे से टेंडर कर सड़क का निर्माण कराया जाएगा. शेष बचे भू-अर्जन की कार्रवाई भी पूर्ण कराई जाएगी. उम्मीद है कि एक वर्ष में निर्माण शुरू हो जायेगा" Ambikapur latest news