अंबिकापुर:केंद्रीय जेल में फिर से एक कैदी की मौत हो गई है. कैदी को हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. वह पिछले 6 साल से जेल में सजा काट रहा था. गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. केस में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है.
बलरामपुर जिले के ग्राम पतरापारा निवासी ललकु पनिका जिसकी उम्र 53 साल थी. ललकु को हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. सजा सुनाए जाने के बाद ललकु पनिका को 4 सितंबर 2014 को केंद्रीय जेल में दाखिल कराया गया था. पुलिस के अनुसार बुधवार की रात कैदी की तबीयत अचानक खराब हो गई थी. उसे पहले केंद्रीय जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्रारंभिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान कैदी की मौत हो गई.
पढ़ें-दुर्ग: सेंट्रल जेल में कोरोना विस्फोट, एक साथ मिले 50 संक्रमित