छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंबिकापुर: जंगल में युवक की लाश मिलने से सनसनी - balsedi village

अंबिकापुर जिले में एक युवक की लाश मिलने से जिले में सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मामले की जांच में जुटी है.

धारदार हथियार से किया युवक का कत्ल
धारदार हथियार से किया युवक का कत्ल

By

Published : Dec 3, 2019, 10:30 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

अंबिकापुर: बलसेडी गांव में मंगलवार को एक युवक की हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जंगल में युवक की लाश मिलने से सनसनी

बता दें कि बलसेडी गांव का रहने वाला रामफल चेरवा उर्फ टिंगू रविवार की शाम घर से लापता हो गया था. 24 घंटे के भीतर भी जब वह घर वापस नहीं लौटा तो परिवार के लोगों ने उसकी खोज शुरू कर दी, जिसमें परिवार और पड़ोसियों को जमीन और खेत में खून के धब्बे मिले. उस खून की बूंद के सहारे परिवार के लोग धीरे-धीरे जब गांव के जंगल की ओर पहुंचे तो जंगल के बीचोंबीच रामफल का खून से लथपथ शव मिला.

पुलिस के मुताबिक मृतक रामफल के गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया है और हत्या के बाद शव को जंगल मे फेंक दिया गया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details