छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Sarguja: दलाई लामा के समर्थकों ने अंबिकापुर में निकाला कैंडल मार्च - candle march in ambikapur

अंबिकापुर में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के समर्थकों ने कैंडल मार्च निकाल कर विरोध किया. अंबिकापुर शहर के रायगढ़ रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप से कैंडल मार्च निकाला गया.

dalai lama
दलाई लामा

By

Published : Apr 21, 2023, 12:37 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

अंबिकापुर में कैंडल मार्च

सरगुजा:हाल ही में धर्मगुरु दलाई लामा का आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो का विरोध हर जगह तिब्बती समुदाय के लोग कर रहे हैं. अंबिकापुर में तिब्बती समुदाय ने कैंडल मार्च निकाल कर विरोध किया.

शांतिपूर्ण तरीके से निकाला कैंडल मार्च: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के वायरल वीडियो के विरोध में गुरुवार रात भारत तिब्बत संघ ने अंबिकापुर शहर में कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान समाज के लोगों ने वायरल वीडियो को चीनी कम्युनिस्ट मीडिया की साजिश बताते हुए भारतीयों से आंदोलन में समर्थन व सहयोग मांगा है. भारत तिब्बत समन्वय संघ ने शहर में रायगढ़ रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप से कैंडल मार्च निकाला. जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गांधी चौक पहुंचा. इस दौरान तिब्बती समाज के लोगों ने धर्मगुरु दलाई लामा के वायरल वीडियो को लेकर विरोध जताया.

यह भी पढ़ें:कोरोना को लेकर जनप्रतिनिधि नहीं हैं सजग, प्रदर्शन और समाजिक कार्यक्रमों में उमड़ रही भीड़

दलाई लामा शांति के प्रतीक:तिब्बती समाज के लोगों का कहना है "दलाई लामा शान्ति के प्रतीक हैं. इसके साथ ही वे लोकप्रिय हैं. तिब्बती समुदाय चीन से आजादी की मांग कर रहा है, जिससे घबराकर चीन के कम्युनिस्ट मीडिया ने यह वीडियो वायरल किया है. इसके साथ ही वायरल वीडियो के साथ छेड़छाड़ भी की गई है. वात्सल्य को गलत ढंग से दिखाया जा रहा है. इस घटना के विरोध में व पूरे देश का ध्यानाकर्षण करने को यह कैंडल मार्च निकाला गया है. समाज के लोगों ने देश भर से इस मुहिम में समर्थन मांगा और गलत ढंग से वीडियो वायरल करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details