सरगुजा : चिटफंड कंपनी द्वारा ठगी के मामले में कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह, डोंगरगांव से विधायक पद के लिए बीजेपी प्रत्याशी रहे मधूसूदन यादव और राजनांदगांव मेयर सहित 20 लोगों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.
पूर्व सीएम के बेटे अभिषेक सिंह की बढ़ी मुश्किलें, ठगी के मामले में कोर्ट ने दिए जांच के आदेश - ठगी के मामले में अभिषेक सिंह पर कार्रवाई के आदेस
चिटफंड कंपनी द्वारा ठगी के मामले में कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह, राजनांदगांव विधायक और मेयर सहित 20 लोगों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.
अभिषेक सिंह (फाइल फोटो)
दरअसल, अनमोल कंपनी द्वारा ठगे गए पीड़ित ज्ञानदास ने कोर्ट में परिवाद दायर किया था, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ये आदेश दिए हैं. साथ ही कोर्ट ने सरगुजा के लुंड्रा सहित कई अलग-अलग थानों को जांच के बाद प्रतिवेदन पेश करने के आदेश दिए हैं. ठगी के इस मामले में पुलिस ने अभी तक FIR दर्ज नहीं की है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST