अंबिकापुर : जिले के बढ़ते स्वरूप के साथ ही यहां सड़क किनारे शासकीय भूमि पर ठेले गुमटी की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. कुछ लोग इन गुमटियों पर कब्जा कर छोटे व्यवसायियों से पैसे वसूलते हैं, इसे रोकने के लिए अब निगम वेंडर्स को यूनिक कोड अलॉट करेगा.
जिस जमीन पर एक गरीब ठेला लगाकर नगर निगम को रोजाना 10 रुपये का शुल्क देकर अपनी रोजी कमाता है. उसी जगह के उसे 3 से 5 हजार रुपये महीने किराया और फिर नगर निगम को 10 रुपये अलग से देने पड़ रहे हैं. इस बात की जानकारी पूर्व मेयर प्रबोध मिंज ने दी है. इस धांधली को रोकने के लिए नगर निगम से अपील की है.