सरगुजा:सीतापुर थाना क्षेत्र निवासी एक घायल युवक ने सीतापुर पुलिस थाना में पदस्थ आरक्षक इबनुल पर मारपीट का आरोप लगाया है. घायल युवक ने इबनुल पर लात और जूतों से जमकर मारपीट करने का आरोप लगाया है.
घायल युवक नरेंद्र यादव उर्फ चकल ने ETV भारत को बताया कि सीतापुर पुलिस थाना में पदस्थ आरक्षक इबनुल 4 अन्य लोगों से साथ उसे अचानक चलती गाड़ी से रोकते हुए लात मारकर निर्माणाधीन सड़क पर ढकेल दिया. जिससे वह सड़क पर गिर गया और फिर आरक्षक इबनुल ने उसे जूतों से जमकर छाती में मारा. नरेंद्र ने बताया कि आरक्षक ने उसे ये कहकर पीटा की वह चोरों के साथ उठता बैठता है और चोरी की घटनाओं में शामिल रहता है. युवक से मारपीट के बाद आरक्षक मौके से फरार हो गया.
घायल को मेडिकल कॉलेज किया गया भर्ती
घायल युवक जब अपने घर लौटा तो उसकी हालत धीरे-धीरे खराब होने लगी जिसके बाद परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर में भर्ती कराया. नरेंद्र को बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कराया गया है.