छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

थप्पड़ कांड के बाद कांग्रेस नेता ने खाया जहर, जानें पूरा मामला - सरगुजा न्यूज

सरगुजा के सर्किट हॉउस में 26 जनवरी के दिन एक कांग्रेस नेता को महिलाओं ने थप्पड़ जड़ दिया था. युवक ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

congress-leader-ate-poison-after-beating-by-woman-in-sarguja
थप्पड़ कांड के बाद कांग्रेस नेता ने खाया जहर

By

Published : Jan 29, 2021, 2:20 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: सर्किट हॉउस में सरेआम महिला और युवती ने एक कांग्रेस नेता ने की पिटाई कर दी थी. सरेआम थप्पड़ जड़ दिया था. मारपीट के बाद कांग्रेस नेता अनिमेश सिन्हा ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है. कांग्रेस नेता ने गुरुवार की सुबह में ही चूहामार दवाई खा लिया. युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आईसीयू में रखकर इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने मारपीट के मामले में महिला समेत चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है.

पढ़ें: कांग्रेस नेता अनिमेष सिन्हा ने खाया जहर

बेटी के अपहरण का आरोप
सरगवां पैलेस के पास रहने वाले कांग्रेस नेता ओनिमेश सिन्हा पर पड़ोस में रहने वाली महिला ने अपनी बेटी के अपहरण का आरोप लगाया है. युवक पर दबाव बनाकर रायपुर में बंधक रखने का आरोप लगाया है. महिला ने कांग्रेस नेता पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया था. मारपीट के मामले में पुलिस ने ओनिमेश सिन्हा के खिलाफ अपराध भी दर्ज किया था. मोवा पुलिस के सामने बयान भी किया गया था.

पढ़ें: कांग्रेस नेता अनिमेष सिन्हा को महिला ने जड़ा थप्पड़

जमीन विवाद से शुरू हुआ मामला
26 जनवरी की देर शाम सर्किट हॉउस में जिले के प्रभारी मंत्री कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे थे. इसी बीच सर्किट हाउस में घुसकर युवती की मां, बहन, पिता और अन्य लोगों ने कांग्रेस नेता की पिटाई कर दी थी. लोगों की मौजूदगी में हुई पिटाई से कांग्रेस महकमें में हड़कंप मच गया था. घटना के बाद गुरुवार की सुबह कांग्रेस नेता ओनिमेश सिन्हा ने जहर खा लिया. मामला जमीन विवाद को लेकर भी बताया जा रहा है.

फेसबुक पर लिखा अलविदा
गुरुवार की सुबह लगभग 6 बजे युवक ने अपने फेसबुक पर एक मैसेज लिखा. लिखा जा रहा हूं भोलेनाथ के पास अलविदा, मेरे जाने के बाद न्याय की जीत होगी. उसके बाद युवक ने चूहा मारने की दवा खा ली. जहर खाने के बाद परिजनोंं ने पुलिस की सहायता से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. प्रारंभिक उपचार के बाद उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है. डॉक्टरों ने फिलहाल आईसीयू में रखा है.

फेसबुक पर लिखा अलविदा
छवि धूमिल करने का प्रयासअस्पताल में एडमिट ओनिमेश सिन्हा ने पत्रकारों को अपना बयान भी दिया है. उन्हें जबरन परेशान किया जा रहा है. उनकी छवि को धूमिल करने के लिए युवती के पिता ने महिलाओं हमला करवाया. उन्होंने बताया कि युवती अपनी मर्जी से रायपुर में है. उसने उनपर कोई आरोप नहीं लगाया है.

4 लोगों पर दर्ज हुआ अपराध
ओनिमेष सिन्हा पर सर्किट हाउस में हमले के बाद थाने शिकायत दर्ज कराई थी. युवती की मां, बहन और अन्य लोगों ने मारपीट की. गांधीनगर पुलिस ने अपराध दर्ज किर लिया है. पुलिस ने महिला समेत चार लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.

जांच चल रही है

एडिशनल एसपी ओम चंदेल का कहना है कि यह दो परिवारों के बीच विवाद का मामला है. युवती का बयान दर्ज करने के लिए हमारी पुलिस टीम महिला अधिकारी के नेतृत्व में रायपुर गई हुई है. युवक की शिकायत पर भी मारपीट के मामले में अपराध दर्ज किया गया है. जहर खाने के मामले में बयान दर्ज करने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details