छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

केबीसी में पहुंची सैनिक स्कूल अम्बिकापुर की प्रिंसिपल कर्नल मिताली मधुमिता - केबीसी में पहुंची सैनिक स्कूल अम्बिकापुर की प्रिंसिपल

सैनिक स्कूल अम्बिकापुर की प्राचार्या कनर्ल मिताली मधुमिता ने कौन बनेगा करोड़पति में 50 लाख तक की राशि जीत ली है. आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित इस पहले एपिसोड में कर्नल मिताली के साथ, कारगिल युद्ध के योद्धा मेजर डीपी सिंह और बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान भी थे.

Colonel Mithali Madhumita, Principal of Sainik School Ambikapur
सैनिक स्कूल अम्बिकापुर की प्रिंसिपल कर्नल मिताली मधुमिता

By

Published : Aug 12, 2022, 11:28 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा : सैनिक स्कूल अम्बिकापुर की प्राचार्या कौन बनेगा करोड़पति में नजर आई. आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित इस पहले एपिसोड में कर्नल मिताली के साथ, कारगिल युद्ध के योद्धा मेजर डीपी सिंह और बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान भी थे. महानायक अमिताभ बच्चन के साथ ये तीन लोग हॉट सीट पर थे.

सैनिक स्कूल अंबिकापुर की प्राचार्या हैं कर्नल मिताली :सैनिक स्कूल अम्बिकापुर जो कि छत्तीसगढ़ राज्य का एक मात्र सैनिक स्कूल है. एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में है. स्कूल की प्राचार्या कनर्ल मिताली मधुमिता को कौन बनेगा करोड़पति के 14वें सीजन के पहले एपिसोड के लिए आमंत्रित किया गया. कनर्ल मिताली मधुमिता युद्ध काल में प्रदान किए जाने वाले प्रतिष्ठित वीरता पुरस्कार सेना मेडल प्राप्त करने वाली भारत की पहली महिला सैन्य अधिकारी हैं. स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को समर्पित तथा रविवार को प्रसारित होने वाले कौन बनेगा करोड़पति के विशेष एपिसोड में कनर्ल मिताली मधुमिता महानायक अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर नजर आईं.

यह भी पढ़ें:सरगुजा नहीं कोरिया राजा ने मारा था अंतिम चीता

मेहमान के तौर पर किया गया था आमंत्रित: इस विशेष एपिसोड के लिए कनर्ल मिताली मधुमिता एवं कारगिल के वीर योद्धा सेवा निवृत्त मेजर डीपी सिंह को विशेष मेहमान के रूप में आमंत्रित किया गया था. इस दौरान कनर्ल मिताली मधुमिता के साथ हॉट सीट पर उनके साथी बने प्रसिद्ध अभिनेता आमिर ने बताया कि उनके द्वारा जीती गई सारी राशि दान दी जाएगी.

50 लाख रुपये जीते :कायर्क्रम के दौरान प्राचार्या कनर्ल मिताली मधुमिता एवं आमिर खान की जोड़ी ने बखूबी खेलते हुए खेल का प्रथम चरण 40 हजार रुपये सफलता के साथ पार कर लिया. इसके बाद खेल के नियम के अनुसार आगे का खेल खेलने के लिए मेजर डीपी सिंह को हॉट सीट पर बुलाया गया और उन्होंने खेल को अगले चरण में 50 लाख तक की राशि तक पहुंचाया.

19 लोगों की बचाई जान: खेल के दौरान आमिर ख़ान के द्वारा पूछे जाने पर प्राचार्या कर्नल मिताली मधुमिता ने बताया कि "फरवरी 2010 में जब वे काबुल में अंग्रेजी भाषा के प्रशिक्षक के रूप में तैनात थीं तो भारतीय दूतावास पर आतंकवादी हमला हुआ था. कनर्ल मिताली मधुमिता ने स्वयं पहल करके वहां उपस्थित अफगान नागरिकों की सहायता से भीषण गोलीबारी के बीच कुल 19 लोगों की जान बचाई थी. जिनमें अफगानी नागरिक भी शामिल थे"

पहली महिला सैन्य अधिकारी को मिला सेना मेडल: शत्रु के समक्ष अपने इस अनुकरणीय साहस एवं वीरता के लिए उन्हें 2011 में राष्ट्रपति के हाथों सेना मेडल से सम्मानित किया गया. यह भारतीय सेना के इतिहास में पहला मौका था जब यह सम्मानित वीरता पुरस्कार किसी महिला सैन्य अधिकारी को दिया गया. पूरी घटना सुनकर अभिताभ बच्चन, आमिर ख़ान और उपस्थित दर्शकों ने मिताली को सैल्यूट किया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details