कलेक्टर सबसे पहले अंबिकापुर से प्रतापपुर निर्माणाधीन मार्ग की जांच करने पहुंचे. यहां कार्य के तरीके से कलेक्टर खासे नाराज हुए और काम को सही तरीके से करने के निर्देश दिए. इसके बाद कलेक्टर ने निर्माणाधीन रिंग रोड का निरीक्षण किया. इस दौरान सारांश ने रिंग रोड की साफ-सफाई और यहां से निकलने वाली छोटी सड़कों के जवाइन्टर के निर्माण के संबंध में निर्देश दिए.
कलेक्टर ने किया शहर भ्रमण, कमियों को दूर करने दिया निर्देश
सरगुजा: जिला कलेक्टर सारांश मित्तर द्वारा शहर भ्रमण किया गया. भ्रमण में पूरा प्रशासनिक अमला उनके साथ मौजूद रहा. इस दौरान सारांश ने अंबिकापुर से प्रतापपुर निर्माणाधीन मार्ग की जांच से खासे नाराज दिखे.
सारांश मित्तर
इसके बाद कलेक्टर मेडिकल कॉलेज पहुंचे और डायग्नोस्टिक सेंटर के नए भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने मीडिया को बताया कि रिंग रोड का काम दो महीने में पूरा कर लिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने प्रतापपुर मार्ग के निर्माण में कमियों को दूर करने के निर्देश देने की बात कही. इसके साथ ही सारांश ने जल्द ही मेडिकल कालेज में सिटी स्कैन शुरू करने की भी बात कही.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST