सरगुजा: बैकुंठपुर के बाल गृह में रहने वाले एक बच्चे को आधी रात में उल्टी दस्त होने लगी, जिसके बाद इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां सुविधाओं की कमी होने के कारण बच्चे ने दम तोड़ दिया.
अस्पताल में बच्चे की मौत, सिंहदेव ने कहा- लापरवाही हुई तो होगी जांच
सरगुजा के बैकुंठपुर बाल संरक्षण गृह में रहने वाले बच्चे की अचानक तबीयत बिगड़ी गई, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सुविधाओं के अभाव और सही इलाज न मिलने से बच्चे की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि बैंकुठपुर में संचालित बाल गृह में रहने वाले बच्चे को आधी रात करीब 12:30 बजे उल्टी-दस्त हुई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल बैंकुठपुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ऑक्सीजन मास्क लगाया, लेकिन सिलेंडर में ऑक्सीजन कम होने की वजह से वह महज 10 से 15 मिनट तक चली इसके बाद वह खत्म हो गया, जिससे बच्चे की मौत हो गई.
इसके बाद लोगों ने इस मामले में अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मामले में जांच का आश्वासन दिया है.