छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहेदव कोरोना संक्रमित हुए, CM ने कहा- Get well soon - टीएस सिंहदेव

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सिंहदेव फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं.

chhattisgarh health minister ts singh deo
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहेदव

By

Published : Mar 8, 2021, 11:12 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कोरोना संक्रमित हो गए हैं. सिंहदेव राजधानी में अपने शासकीय निवास पर होम आइसोलेशन में हैं. वे विधानसभा की कार्यवाही में शामिल हुए थे. इसके अलावा सरगुजा में एक आयोजन में भी शामिल हुए थे. रविवार रात ही वे वापस रायपुर लौटे हैं.

CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में रविवार को कोरोना का एक भी नया केस नहीं

इससे पहले छत्तीसगढ़ वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन के अध्यक्ष और दुर्ग ग्रामीण विधायक अरुण वोरा कोरोना संक्रमित पाए गए थे. विधायक देवव्रत सिंह को भी कोविड इंफेक्शन है. 3 मार्च को दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी कोरोना से पीड़ित हैं. रविवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही चल रही है. इसी बीच ये सभी कोरोना संक्रमित हुए हैं.

विधायक अरुण वोरा कोरोना संक्रमित, बजट सत्र में हुए थे शामिल

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर पर भी दी है. उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. सिंहदेव होम आइसोलेशन में हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं ने टीएस सिंहदेव के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. सीएम ने लिखा कि 'सारी सावधानियां बरतने के बाद भी छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव जी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.'

सीएम का ट्वीट-

ताम्रध्वजी साहू का ट्वीट-

पीसी शर्मा का ट्वीट

अमित जोगी का ट्वीट-

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details