सरगुजा: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कोरोना संक्रमित हो गए हैं. सिंहदेव राजधानी में अपने शासकीय निवास पर होम आइसोलेशन में हैं. वे विधानसभा की कार्यवाही में शामिल हुए थे. इसके अलावा सरगुजा में एक आयोजन में भी शामिल हुए थे. रविवार रात ही वे वापस रायपुर लौटे हैं.
CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में रविवार को कोरोना का एक भी नया केस नहीं
इससे पहले छत्तीसगढ़ वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन के अध्यक्ष और दुर्ग ग्रामीण विधायक अरुण वोरा कोरोना संक्रमित पाए गए थे. विधायक देवव्रत सिंह को भी कोविड इंफेक्शन है. 3 मार्च को दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी कोरोना से पीड़ित हैं. रविवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही चल रही है. इसी बीच ये सभी कोरोना संक्रमित हुए हैं.
विधायक अरुण वोरा कोरोना संक्रमित, बजट सत्र में हुए थे शामिल
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर पर भी दी है. उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. सिंहदेव होम आइसोलेशन में हैं.