सरगुजा: प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. प्रदेश के कई हिस्सों में बूंदा-बांदी हुई है, इसके कारण से ठंड में बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा कोस्ट में प्रतिचक्रवात बनने और बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा आने के कारण प्रदेश के मौसम में बदलाव आया है.
सरगुजा: मौसम का बदला मिजाज, इन इलाको में गिर सकता है ओले - मौसम में बदलाव
प्रदेश में पिछले 5 दिनों में पारा तेजी से लुढ़का है. मौसम विभाग ने आने वाले समय में इलाके के तापमान में भारी गिरावट होने की आशंका जताई है.
प्रदेश में पिछले 5 दिनों में पारा तेजी से लुढ़का है. मौसम विभाग ने आने वाले समय में इलाके के तापमान में भारी गिरावट होने की आशंका जताई है. ठंड को लेकर निगम ने अब तक कोई तैयारी नहीं की है. ठंड के कारण कई मवेशियों की मौत हो गई है. वहीं कलेक्टर ने अलाव की व्यवस्था पूरी होने की बात कही है.
इन इलाकों में ओले गिरने की आशंका
मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि उत्तरी छत्तीसगढ़ का इलाका सरगुजा, बलरामपुर, कोरिया, सूरजपुर और जशपुर के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश के साथ ही ओले गिरने की भी आशंका है.