सरगुजा: राजनेता बयानबाजियों के बूते मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास किया गया, लेकिन अब जब मतदान हो चुके हैं और नेता जी फुरसत में हैं, तो हमने इस फुरसत के पल में भाजपा और कांग्रेस के नेताओं से जानने की कोशिश की क्या अब वो आराम करेंगे.? और मतदान के बाद उनके दल की स्थिति कैसी है.
वोटिंग के बाद कर रहे आराम
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जेपी श्रीवास्तव ने कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि 'मोदी लहर अब नहीं है, इस बार तो किसान की कर्ज माफी और बिजली बिल हाफ का मुद्दा था, जिस वजह से मतदाताओं का रुझान कांग्रेस की ओर था'. कांग्रेस प्रवक्ता का दावा है कि 'जो स्थिति छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में थी वही माहौल लोकसभा चुनाव में भी देखा गया है'. वहीं चुनावी व्यस्तता खत्म होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि 'वास्तव में चुनावी भाग दौड़ में इंसान अपने सामाजिक, और पारिवारिक कार्य लंबित रखता है, लिहाजा दिनों में वो सामाजिक और पारिवारिक कार्यो को पूरा करेंगे.