सरगुजाःप्रदेश सहित सरगुजा जिले में भी टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. 13 से 23 अप्रैल तक इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियों पर रोक लगी हुई है. 11 दिन सरगुजा में लॉकडाउन रहने वाला है. जिला प्रशासन के अनुसार इस बार का लॉकडाउन सख्त है. मेडिकल सेवा, दूध डेयरी के अलावा सब कुछ बंद कर दिया गया है. एलपीजी गैस की होम डिलीवरी की जा रही है.
हेल्पलाइन नंबर जारी
जिले में सख्ती को देखते हुए जिला प्रशासन ने आम लोगों की सुविधाओं का भी खयाल रख रही है. आम लोगों की जरूरी आवश्यकताओं को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. इस दौरान किसी को परेशानी ना हो, बेवजह घर से ना निकलना पड़े इसके लिए फोन नंबर जारी किया गया है. होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीज भी इस सेवा का लाभ ले सकते हैं.
छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना को लेकर बुलाई सर्वदलीय बैठक
जिले से बाहर जाने के लिए पास जरूरी
जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम ने इसके लिए अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है. सभी जरूरी सेवाओं के लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं. जिलेवासी इन नंबरों पर फोन कर सेवा का लाभ ले सकते हैं. वहीं अतिआवश्यक कार्य से बाहर जाने के लिए एसडीएम से पास बनवाना जरूरी है.
आवश्यकता अनुसार इन नंबरों पर करें कॉल
- राशन, सब्जी, फल और अन्य वस्तुओं की होम डिलेवरी के लिए- 9302000183, 9425255566, 8770601020, 9713331110
- आपातकालीन सेवा नगर निगम- 9111262998, 7223962998
- होम आइसोलेशन और कंटेनमेंट जोन उल्लंघन की सूचना के लिए- 112
- मुहल्ले में साफ सफाई के लिए अवधेश पांडेय- 9009760390
- पेयजल सुविधा के लिए सुशील सिंहा- 9826176630
- कोरोना से मृत व्यक्तियों के अंतिम संस्कार के लिए नायब तहसीलदार केके वर्मा- 8297883844
- होम आइसोलेशन में दवाई के लिए वार्ड नंबर 1 से 24 तक सागर राय- 9340368750
- होम आइसोलेशन में दवाई के लिए वार्ड नंबर 25 से 48 तक संजीव वर्मा- 9754211663
- लॉकडाउन के दौरान में दुकान खोलने की शिकायत के लिए कंट्रोल रूम- 9111262998, 7223962998
- स्ट्रीट लाइट की समस्या के लिए प्रशांत खुल्लर- 9826121452