छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीतापुर विधानसभा में अमरजीत भगत के खिलाफ नारेबाजी का वीडियो वायरल, दिखाए गए काले झंडे

सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के माझा चिरगांव में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के विरोध में ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान गांव की महिलाओं ने काले झंडे भी दिखाए. अमरजीत भगत के खिलाफ विरोध का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

Protest against Amarjeet Bhagat in Sitapur
अमरजीत भगत के खिलाफ नारेबाजी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 3, 2023, 8:44 PM IST

अमरजीत भगत के खिलाफ नारेबाजी का वीडियो वायरल

सरगुजा: सरगुजा जिला की हाई प्रोफाइल सीट सीतापुर का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में कुछ ग्रामीण महिलाएं अमरजीत भगत के खिलाफ नारेबाजी करती नजर आ रही हैं. साथ ही काले झंडे भी दिखा रही है. ये वीडियो चुनाव से पहले किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद से क्षेत्र में सियासत भी गरमा गई है.

चिरगांव में अमरजीत भगत का विरोध: बताया जा रहा है कि ये वीडियो बतौली विकासखंड के माझा चिरगा गांव का है. यहां एल्युमिनियम प्लांट खोले जाने के विरोध में माझा चिरगांव के ग्रामीण लगातार आंदोलन कर रहे थे. आचार संहिता लगने से पहले कुछ लोगों ने मंत्री अमरजीत भगत का जनसंपर्क के दौरान समर्थन किया, लेकिन वायरल वीडियो कुछ और ही कह रही है. इस वीडियो के वायरल होने से अमरजीत भगत की मुश्किलें बढ़ने की संभावना है. चिरगांव के लोगों ने काले झंडे दिखाकर मंत्री अमरजीत भगत का खुले आम विरोध किया है.

Chhattisgarh BJP Manifesto Released : छत्तीसगढ़ बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, जानिए मोदी की गारंटी, क्या कांग्रेस पर पड़ेगी भारी ?
चंद्रपुर में मल्लिकार्जुन खड़गे का पीएम मोदी पर हमला, प्रधानमंत्री ने बनाए काले कानून , दोस्तों के हवाले कर दी देश की संपत्ति
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने बीजेपी पर मस्कुलर नेशनलिज्म बढ़ाने का लगाया आरोप, बघेल सरकार में नक्सलवाद घटने का किया दावा

अमरजीत भगत के विरोध से बीजेपी को फायदा:विरोध की जानकारी के बाद पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करने का प्रयास किया गया. बता दें कि क्षेत्र में अमरजीत भगत के विरोध का फायदा बीजेपी प्रत्याशी रामकुमार टोप्पो को मिलगा. यही कारण ही कि बीजेपी भी इस वायरल वीडियो पर बयानबाजी कर रही है. वीडियो वायरल होने के बाद सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के सियासत में खलबली मच गई है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details