छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मंत्री जयसिंह के खिलाफ लामबंद हुए भाजपा आदिवासी मोर्चा के नेता, अनुसूचित जनजाति आयोग में की शिकायत - विक्रम उसेंडी

मंत्री जयसिंह अग्रवाल की ओर से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी करने पर सरगुजा सांसद कमलभान सिंह मराबी, जिला महामंत्री भाजपा रामलखन सिंह पैकरा, पूर्व महापौर प्रबोध मिंज और जिला पंचायत अध्यक्ष फुलेवरी सिंह पैकरा सहित अन्य भाजपा आदिवासी मोर्चा के नेताओं ने अनुसूचित जनजाति आयोग भारत सरकार नई दिल्ली में शिकायत की है.

शिकायत कॉपी

By

Published : Mar 16, 2019, 10:09 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा : मंत्री जयसिंह अग्रवाल की ओर से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी करने पर सरगुजा सांसद कमलभान सिंह मराबी, जिला महामंत्री भाजपा रामलखन सिंह पैकरा, पूर्व महापौर प्रबोध मिंज और जिला पंचायत अध्यक्ष फुलेवरी सिंह पैकरा सहित अन्य भाजपा आदिवासी मोर्चा के नेताओं ने अनुसूचित जनजाति आयोग भारत सरकार नई दिल्ली में शिकायत की है.

भाजपा जिला महामंत्री रामलखन पैकरा ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं श्रम मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने लोकप्रिय आदिवासी नेता विक्रम उसेंडी के विरुद्ध अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर उनका मान-सम्मान गिराया है. इससे छत्तीसगढ़ का आदिवासी समाज आक्रोशित है.शनिवार को भाजपा आदिवासी मोर्चा के प्रमुख नेताओं ने मंत्री जयसिंह अग्रवाल पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर अनुसूचित जनजाति आयोग नई दिल्ली को शिकायत पत्र लिखा है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details