छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजेपी नेत्री ने बीजेपी नेता पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, 4 साल से कर रहा था शोषण - बीजेपी नेता पर दुष्कर्म का आरोप

बीजेपी की महिला नेत्री ने बीजेपी किसान मोर्चा के जिला कार्यसमिति सदस्य पीयूष त्रिपाठी पर शादी का झांसा देकर 4 साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.

आरोपी पीयूष त्रिपाठी

By

Published : Jun 3, 2019, 11:50 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

अंबिकापुर: बीजेपी नेता पर बीजेपी नेत्री से दुष्कर्म का आरोप लगा है. बीजेपी की महिला नेत्री ने बीजेपी किसान मोर्चा के जिला कार्यसमिति सदस्य पीयूष त्रिपाठी पर शादी का झांसा देकर 4 साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.

बीजेपी नेत्री ने बीजेपी नेता पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

पीड़िता ने बताया कि दोनों की मुलाकात 4 साल पहले बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में हुई थी. इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गई और दोनों में प्यार हो गया. इसी बीच पीयूष त्रिपाठी ने महिला नेत्री को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये. दोनों के बीच चार साल तक ऐसा ही चलता रहा, जब महिला पीयूष त्रिपाठी से शादी की बात करती थी तो पीयूष त्रिपाठी उससे बहाना बना शादी की बात को टाल देता था.

मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार

महिला नेत्री 25 मई को पीयूष त्रिपाठी से शादी की बात पर अड़ गई. जिसके बाद पीयूष त्रिपाठी ने महिला नेत्री को धमकी देते हुए उसकी अश्लील तस्वीरें वायरल करने की बात कही. जिसके बाद महिला ने मामले की शिकायत महिला थाने में कर दी. शिकायत के बाद से पीयूष त्रिपाठी फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने 509, 67, 67(क), 376 के तहत केस दर्ज कर पीयूष त्रिपाठी की तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details