अंबिकापुर: बीजेपी नेता पर बीजेपी नेत्री से दुष्कर्म का आरोप लगा है. बीजेपी की महिला नेत्री ने बीजेपी किसान मोर्चा के जिला कार्यसमिति सदस्य पीयूष त्रिपाठी पर शादी का झांसा देकर 4 साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.
पीड़िता ने बताया कि दोनों की मुलाकात 4 साल पहले बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में हुई थी. इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गई और दोनों में प्यार हो गया. इसी बीच पीयूष त्रिपाठी ने महिला नेत्री को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये. दोनों के बीच चार साल तक ऐसा ही चलता रहा, जब महिला पीयूष त्रिपाठी से शादी की बात करती थी तो पीयूष त्रिपाठी उससे बहाना बना शादी की बात को टाल देता था.