छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भाजपा ने की दलबदल कानून की मांग, सिंहदेव ने कहा- 'BJP खरीद फरोख्त में एक्सपर्ट' - भाजपा पर तंज कसा

भाजपा का आरोप है कि 'कांग्रेस अपने सत्ता का दुरुपयोग कर निकाय चुनाव में अध्यक्ष और महापौर अपने मन मुताबिक बना सकती है, लिहाजा निकाय चुनाव में भी दलबदल कानून लागू किया जाए.

सिंहदेव ने कहा- 'भाजपा खरीद फरोख्त में एक्सपर्ट

By

Published : Oct 18, 2019, 9:31 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: छत्तीसगढ़ में मेयर के चुनाव को लेकर अप्रत्यक्ष प्रणाली लागू होने के बाद अब दलबदल कानून लागू किए जाने की मांग तेजी से उठने लगी है. इसी कड़ी में भाजपा नेताओं ने दलबदल कानून लागू करने की मांग की है, तो वहीं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी भाजपा पर तंज कसा है.

भाजपा ने की दलबदल कानून की मांग

भाजपा का आरोप है कि 'कांग्रेस अपने सत्ता का दुरुपयोग कर निकाय चुनाव में अध्यक्ष और महापौर अपने मन मुताबिक बना सकती है, लिहाजा निकाय चुनाव में भी दलबदल कानून लागू किया जाए.

सिंहदेव ने भाजपा पर कसा तंज
वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि 'विधानसभा में भाजपा ने खरीद फरोख्त की है, इसमें भाजपा एक्सपर्ट हो गई है. इसलिए भाजपा को ज्यादा चिंता है. उन्होंने आगे कहा कि अगर बीजेपी दलबदल कानून लागू करने की मांग करती है जो मुझे इसमें कोई आपत्ति नहीं है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details