छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी - प्रवासी पक्षियों से बर्ड फ्लू

सरगुजा में बर्ड फ्लू अलर्ट जारी कर दिया गया है. पोल्ट्री फार्म सहित अन्य स्थानों पर पक्षियों के सैंपल ले रहे हैं.

bird-flu-alert-issued-after-confirmation-of-n5h8-virus-in-surguja
सरगुजा में N5H8 की पुष्टि से बर्ड फ्लू अलर्ट जारी

By

Published : Jan 10, 2021, 8:30 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:पड़ोसी राज्यों में प्रवासी पक्षियों से बर्ड फ्लू फैलने की खबर के बाद छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जिलों में भी अलर्ट जारी है. इसे लेकर जिला प्रशासन ने पशु विभाग को अलर्ट कर दिया है. जिले में रैपिड रिस्पॉन्स टीम बनाई गई है, जो पोल्ट्री फार्म सहित अन्य स्थानों पर पक्षियों के सैंपल ले रहे हैं.

सरगुजा में N5H8 की पुष्टि, बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी

पढ़ें: बर्ड फ्लू के मद्देनजर कानन पेंडारी में किए गए विशेष इंतजाम

बर्ड फ्लू के खतरे को लेकर ब्लॉक स्तर पर भी रैपिड रिस्पांस टीम बनाई गई है. फिलहाल पोल्ट्री व्यवसाय पर किसी भी प्रकार की पाबंदी नहीं लगाई गई है. परिवहन बंद करने जैसे कदम अब तक नही उठाए गए हैं. सरगुजा में अब तक बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं है.

पढ़ें: बिलासपुर में बर्ड फ्लू के खतरे को लेकर अलर्ट जारी

पशु चिकित्सक डॉ चंद्र कुमार मिश्रा ने दी जानकारी

मामले में हमने वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ चंद्र कुमार मिश्रा से बातचीत की. उन्होंने सरगुजा में जारी अलर्ट सहित सभी जानकारियां दी. डॉ मिश्रा ने एक बड़ी राहत की बात बताई. इंसान बर्ड फ्लू के खतरे से राहत की सांस ले सकता है.

सरगुजा में N5H8 बर्ड फ्लू वायरस की पुष्टि

अन्य राज्यों में वर्तमान में बर्ड फ्लू के जिस वायरस की पुष्टि हुई है, वो N5H8 है. जो इंसानों के लिये घातक नहीं है. जबकि N5H1 इंसानों के लिए बेहद खतरनाक होता है. इसमें इंसानी मृत्यु दर 60 प्रतिशत तक मानी जाती है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details