छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा: भैंस चराने गए बुजुर्ग पर भालू ने किया हमला, हुई मौत - मैनपाट

सरगुजा के मैनपाट वन परिक्षेत्र से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर धरमजयगढ़ वनमंडल के बोरो रेंज में भैंस चराने गए बुजुर्ग पर भालू ने हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई.

भालुओं से ग्रामीणों में दहशत

By

Published : Jul 25, 2019, 3:31 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा:जिले में एक ओर हाथियों का आतंक जारी है तो वहीं जंगली भालुओं ने ग्रामीणों को एक बार फिर दहशत में डाल दिया है.मैनपाट वन परिक्षेत्र से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर धरमजयगढ़ वनमण्डल के बोरो रेंज में भैंस चराने गए बुजुर्ग पर भालू ने हमला कर दिया और उसकी मौत हो गई.

भालू के हमले से वृद्ध की मौत

भालू ने हमला कर वृद्ध को मौत के घाट उतार दिया
मैनपाट वनपरिक्षेत्राधिकारी पी.पी चौबे ने बताया कि गांव डांड़केसरा निवासी 65 वर्षीय चिंतामणि यादव अपनी मवेशियों को चराने के लिए धरमजयगढ़ वनमण्डल के बोरो रेंज में गया हुआ था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं आया. सुबह परिजन उसकी खोजबीन में जंगल की ओर चले गए जहां खून से लथपथ 65 वर्षीय चिंतामणि का शव मिला.

परिजनों को मुआवजा
जंगली भालू ने मृतक के शरीर को बुरी तरह से नोच दिया था जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम ने घटना की पूरी जानकारी ली और परिजनों को तत्कालिक मुआवजा प्रदान किया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details