छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा: सभी ग्राम पंचायतों तक पहुंची बैंक सखी, नहीं भटकेंगे ग्रामीण

सभी ग्राम पंचायत तक पहुंचाने के लिए बैंक सखी शुरुआत की जा चुकी है.

By

Published : Aug 21, 2019, 3:20 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

बैंक सखी

सरगुजा:छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बैंक सखी मॉड्ल के अंतर्गत गांव के लोगों को गांव में ही बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बीसी सखी (बैंक करस्पोडेंस सखी) की जिले की सभी 399 ग्राम पंचायतों में शुरुआत की जा चुकी है.

सभी ग्राम पंचायत तक पहुंचाने के लिए बैंक सखी शुरुआत की जा चुकी है.

सरगुजा जिले के 399 ग्राम पंचायतों के लिये 109 बैंक सखी की नियुक्ति की गई है. जिले में माह जुलाई 2019 तक 69 बीसी सखी के माध्यम से कुल 9 हजार 236 हितग्राहियों को 86 लाख 56 हजार 652 रुपये की पेंशन बांटी गई है.

जिला पंचायत सीईओ कुलदीप शर्मा ने बताया की सरगुजा के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा पहुंचाने के लिये सभी 399 ग्राम पंचायतों हेतु बीसी सखी की नियुक्ति की गई है. बीसी सखी, पेंशन के साथ ही मनरेगा, तेंदू पत्ता बोनस और बचत खातों से धन निकासी में सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि बैंक सखी ग्रामीण क्षेत्रों के बुजुर्गो, बेसहारों तथा दिव्यागों के लिये बड़ी राहत पहुंचाने का काम करेंगी.

पढ़ें- लापरवाही: राशि जारी होने के बाद भी एक साल से संवरने की राह देख रहा है ये स्कूल

इस काम के लिए महिलाओं की नियुक्ति की गई है. इससे लोगों को तो फायदा होगा ही महिलाओं की भी आर्थिक स्थिति सुधरेगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details