सरगुजाः लुण्ड्रा के पास स्थित बहेराडीह और सासोली गांव में नल-जल योजना का बुरा हाल है. गांव में सौर ऊर्जा से चलने वाली पानी टंकी के साथ नल भी लगाई गई है. बावजूद ग्रामीण इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं.
सरगुजा में नल-जल योजना का बुरा हाल, यहां दूषित पानी पीने को मजबूर हैं ग्रामीण
गांव में सौर ऊर्जा से चलने वाली पानी टंकी के साथ नल भी लगाई गई है. बावजूद ग्रामीण इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं.
सरगुजा
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कुछ नल तो ऐसे हैं, जिनमें पानी निकलता ही नहीं है. पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं. लोगों को पीने का पानी काफी दूर से लाना पड़ता है. गांव के लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं.
प्रशासन भी नहीं ले रहा सुध
ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव नजदीक आते ही नेता वोट मांगने आ जाते हैं, लेकिन जितने के बाद दर्शन तक नहीं देते. इधर, प्रशासन भी इस समस्या को लेके कोई सुध नहीं ले रहा है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST