सरगुजा: सरगुजा के मैनपाट में आरोपियों ने टीआई और आरक्षकों पर ही हमला कर दिया. आरोपियों ने पत्थर चलाए, जिससे आरक्षक घायल हो गया. जबकि टीआई टांगी के वार से बाल-बाल बचे. आरोपियों ने पुलिसकर्मियों को लाठी-डंडे लेकर दौड़ाया. मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया (Attack on TI and constables in Surguja ) है.
जमानत पर था बाहर:दरअसल, कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लुरैना निवासी ज्ञानी यादव के खिलाफ आपसी जमीन के विवाद में टोनही प्रताड़ना का मामला साल 2020 में दर्ज किया गया था. इस मामले में ज्ञानी यादव जमानत पर बाहर था. बुधवार को थाना प्रभारी शिशिरकान्त सिंह, आरक्षक विजय प्रताप सिंह और देवदत्त सिंह को लेकर ग्राम लुरैना में दर्ज टोनही प्रताड़ना के तहत दर्ज मामले में जमानत पर चल रहे आरोपी ज्ञानी यादव को चार्ज शीट पेश करने के लिए थाने में उपस्थित होने की समझाइस देने के लिए गए हुए थे. जिसके बाद आरोपी ने उनपर हमला कर दिया.
आरक्षक को आई अधिक चोट:आरोपी को लगातार पुलिस थाने में बुलाती थी. हालांकि वो आता नहीं था. जब थाना प्रभारी उसे समझाईश दे रहे थे. उसी दौरान आरोपी का बेटा नारायण यादव अचानक वहां आ गया और पत्थर से आरक्षक पर हमला कर दिया, जिसमें आरक्षक विजय प्रताप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद आरोपी और उसका बेटा आक्रामक हो गए और थाना प्रभारी पर टांगी से वार कर दिया.