छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा में कोरोना के इलाज के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपये - कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था

छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना के प्रकोप ने एक बार चिंता बढ़ा दी है. सरगुजा में कोविड-19 से निपटने शासकीय और निजी अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था की गई है. शासकीय अस्पताल और कोविड केयर सेंटर में निःशुल्क इलाज की व्यवस्था है वहीं निजी अस्पतालों में भी शासन ने इलाज की दर तय की है.

ARRANGEMENT FOR TREATMENT OF CORONA PATIENTS
कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था

By

Published : Mar 31, 2021, 3:54 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सरगुजा में कोविड-19 से निपटने शासकीय और निजी अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था की गई है. शासकीय अस्पताल और कोविड केयर सेंटर में निःशुल्क इलाज की व्यवस्था है वहीं निजी अस्पतालों में भी शासन ने इलाज की दर तय की है.

स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार मरीज के इलाज के लिए नार्मल बेड में ट्रीटमेंट के लिए निजी अस्पताल 4 हजार रुपये, आईसीयू बेड के लिए 8 हजार 5 सौ रुपये और आईसीयू के साथ वेंटिलेटर की सुविधा के लिए 11 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से चार्ज कर सकते हैं. इस रेट में पीपीई किट का खर्चा जुड़ा हुआ है, अलग से पीपीई किट का चार्ज नहीं किया जाना है. ये रेट उन अस्पतालों के हैं जो NABH से मान्यता प्राप्त अस्पताल हैं.

जिन अस्पतालों को NABH से मान्यता प्राप्त नहीं है. उन्हें नार्मल बेड के लिए 3500 रुपये, आईसीएयू के लिए 7500 रुपये और आईसीएयू के साथ वेंटिलेटर के लिए 11 हजार रुपये ही प्रतिदिन के हिसाब से चार्ज करना है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के इलाज की कैसी है व्यवस्था ?

इसके आलावा कुछ विशेष निर्देश भी ध्यान में रखने होंगे-

1.निजी अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के इलाज का खर्चा मरीज को खुद ही उठाना होगा.

2. डेड बॉडी स्टोरेज और कैरिज के लिए अधिकतम 2500 रुपये ही लिए जा सकेंगे.

3. DKBSSY- ABPMIAY योजना से पंजीकृत निजी अस्पतालों के द्वारा, अन्य सभी प्रकार के शुल्क (जो उक्त में उल्लेखित नहीं है) योजना अंतर्गत निर्धारित दरों पर ही लिए जाएंगे. निजी अस्पताल जो DKBSSY- ABPMIAY योजना में पंजीकृत नहीं है वहां अन्य सभी प्रकार के शुल्क CGHS Nagpur दर के अनुसार ही लिए जाएंगे.

4.उपरोक्त प्रस्तावित दरों में ये सुविधाएं सम्मिलित होंगी- परामर्श शुल्क, नर्सिंग चार्जेस, बिस्तर और भोजन (Breakfast, Lunch, Dinner & Morning Evening tea) का शुल्क. इसके साथ ही डिस्चार्ज करने पर कोविड-19 की जांच भी की जाएगी.

कोरोना के खिलाफ जंग में बिलासपुर कितना है तैयार ?

निजी अस्पताल में जांच के जार्ज-

आरटीपीसीआर(RTPCR)-

1.यदि कोविड-19 टेस्ट का सैम्पल कलेक्शन पैथोलॉजी सेंटर में किया जाता है तो जांच शुल्क 750 रुपये प्रति मरीज लिया जाएगा.

2. यदि सैम्पल कलेक्शन मरीज के घर या प्राइवेट अस्पताल में जाकर लिया जाता है तो जांच शुल्क 200 रुपये प्रति मरीज लिया जाएगा.

ट्रू नॉट टेस्ट-

1. यदि कोविड-19 टेस्ट का सैम्पल कलेक्शन पैथोलॉजी सेन्टर में किया जाता है तो जांच शुल्क 1500 रुपये प्रति मरीज लिया जाएगा.

2. यदि सैम्पल कलेक्शन मरीज के घर या प्राइवेट अस्पताल में जाकर लिया जाता है तो जांच शुल्क 200 रुपये प्रति मरीज लिया जाएगा.

रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAPID ANTIGEN TEST)-

1. यदि कोविड-19 टेस्ट का सैम्पल कलेक्शन पैथोलॉजी सेन्टर में किया जाता है तो जांच शुल्क 400 रुपये प्रति मरीज लिया जाएगा.

2. यदि सैम्पल कलेक्शन मरीज के घर या प्राइवेट अस्पताल में जाकर लिया जाता है तो जांच शुल्क 200 रुपये प्रति मरीज लिया जाएगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details