छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

102 करोड़ के 'अमृत मिशन' से भी नहीं बुझ पा रही लोगों की प्यास, कैसे होगा निस्तार

अम्बिकापुर नगर निगम में 102 करोड़ की अमृत मिशन की सौगात के बाद भी इस गर्मी में एक बार फिर पानी की किल्लत होगी.

अंबिकापुर में पानी की किल्लत

By

Published : Mar 17, 2019, 6:14 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजाः अंबिकापुर नगर निगम को 102 करोड़ की अमृत मिशन की सौगात मिलने के बाद भी पानी की किल्लत जिले में बरकरार है. इस गर्मी में भी यहां के लोगों को पानी की किल्लत से जूझना होगा. 48 वार्ड वाले शहर अंबिकापुर में हर साल गर्मी में कई वार्डों में लोग पानी की किल्लत से जूझते हैं.


पानी की किल्लत के कारण अमृत मिशन के तहत शहर से लगे घुनघुट्टा बांध से वाटर सप्लाई की योजना बनाई गई और उसका काम भी शुरू कर दिया गया लेकिन इस साल भी इस योजना का लाभ शहरवासियों को नहीं मिल सकेगा. नगर-निगम इस साल भी गर्मी में टैंकर के माध्यम से पानी की आपूर्ति करेगा.

वीडियो.


बता दें कि शहर में लगभग 80 जगह ऐसी हैं, जहां गर्मी में पानी की किल्लत होती है. इस चुनौती से निपटने के लिये महापौर अजय तिर्की ने 20 लाख रुपए अपने मद से दिए हैं और शासन से 1 करोड़ रुपए का सहयोग मांगा है. वहीं नगर निगम भी इस चुनौती को मान रहा है और नए टैंकर की खरीदी और व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कह रहा है.


इनका क्या है कहना
डिप्टी मेयर अजय अग्रवाल का कहना है कि इस समस्या से निपटने के लिए वो तैयार हैं. अधिकारियों को पहले से सजग रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकी पानी की समस्या से लोग परेशान न हों. बहरहाल 102 करोड़ के अमृत मिशन योजना का काम लगभग आधा पूरा हो चुका है और कुछ स्थानों पर इस योजना से वाटर सप्लाई भी शुरू कर दी गई है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details