छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किशोरी का अपहरण कर ले जा रहे दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - अंबिकापुर न्यूज

सरगुजा में लड़की का अपहरण कर ले जा रहे दो युवकों को पुलिस ने धर दबोचा है. मामले में कोतवाली पुलिस ने युवकों से पूछताछ की. जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया.

Ambikapur police arrested two man who kidnapped a teenager
अपहरण करने वाला युवक गिरफ्तार

By

Published : Dec 28, 2019, 3:06 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा:शुक्रवार की रात कोतवाली पुलिस ने शहर के गुरुनानक चौक के पास देर रात दो युवक और एक किशोरी को संदिग्ध हाल में पकड़ा है. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि किशोरी नागपुर (नागपुर) की रहने वाली है. जिसे दोनों युवक बहला-फुसलाकर झारखंड ले जा रहे थे. इसपर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद पुलिस ने घटना की सूचना नागपुर पुलिस को दी. जिसपर महाराष्ट्र की वर्धा पुलिस अंबिकापुर पहुंची और अपहरण करने वाले दो युवक और किशोरी को अपने कब्जे में लेकर नागपुर गई.

अपहरण कर ले जा रहे दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस की मदद से महाराष्ट्र पुलिस किशोरी को लेने चाइल्ड लाइन पहुंची. जहां नागपुर पुलिस ने किशोरी का बयान दर्ज किया. नागपुर पुलिस ने झारखंड के पलामू क्षेत्र के तरासी थाना के रहने वाले अरमान अंसारी और साथी लुकमान अंसारी के साथ नाबालिग किशोरी को अपने साथ लेकर नागपुर के वर्धा थाने के लिए रवाना हो गई है. युवक पर नाबालिग को बहला फुसला कर भगा कर ले जाने का मामला दर्ज किया गया है.

परिजनों ने की शिकायत
नागपुर पुलिस ने बताया कि युवक कुछ दिनों पहले काम करने आया था. ये किशोरी के पड़ोस में रहकर काम करता था. किशोरी के परिजन काम पर गए थे. तभी युवक नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा कर ले आया. जिसकी शिकायत नाबालिग के परिजनों ने थाने में दर्ज कराई. शिकायत पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details