सरगुजा : स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में एक बार फिर अंबिकापुर शहर ने बाजी मारी है. अंबिकापुर को 1 लाख से 10 लाख की आबादी वाले शहरों की लिस्ट में पहला स्थान मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए छत्तीसगढ़ को देश का सबसे साफ राज्य घोषित किया है. इस उपलब्धि पर ETV भारत ने अंबिकापुर के नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी से खास बातचीत की है.
नगर निगम आयुक्त ने जताई खुशी हरेश मंडावी ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त करना प्रदेश और अंबिकापुर के लिए गर्व की बात है. उन्होंने शहर की जनता को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि लगातार मिल रही सफलता में शहर की जनता का सहयोग महत्वपूर्ण रहा है.
पढ़ें: स्वच्छता सर्वेक्षण 2020: 1 से 10 लाख की आबादी वाले शहरों की लिस्ट में अंबिकापुर के टॉप करने पर मेयर ने जताई खुशी
उन्होंने बताया कि शहर में पिछले पांच साल से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का काम किया जा रहा है. स्वच्छता के क्षेत्र में किए जा रहे लगातार इनोवेशन की वजह से अंबिकापुर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में अधिक अंक मिले हैं.
इनोवेशन से मिली मदद
उन्होंने कहा कि पिछले साल अंबिकापुर में 3 प्रमुख नए प्रयास किए गए हैं. उन्होंने बताया कि अंबिकापुर ने पॉलीथिन के खिलाफ एक नई और सराहनीय पहल शरू करते हुए गार्बेज कैफे की शुरुआत कि है. इस कैफे के माध्यम से वेस्ट प्लास्टिक के बदले नाश्ता और खाना देने की योजना से शहर को प्लास्टिक मुक्त करने का प्रयास किया गया है. इसके अलावा स्वच्छता ग्राही के रूप में 1 हजार से अधिक महिलाओं की भागीदारी रही है. वहीं नाली के पानी को रिसाइकल कर पानी का इस्तेमाल कर शत प्रतिशत उपयोग की योजना बनाई गई है.
पढ़ें: रायपुर: स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के महा मुकाबले में छत्तीसगढ़ देश का स्वच्छतम राज्य, एक ही दिन मिले 14 राष्ट्रीय पुरस्कार
अंबिकापुर को मिल चुके अवार्ड
स्वच्छता सर्वेक्षण प्रारम्भ होने के बाद से अंबिकापुर नगर निगम के नाम अनेकों उपलब्धियां जुड़ी हुई हैं. SLRM सेंटर प्रोजेक्ट के कारण ही नगर निगम को वर्ष 2015-16 में स्कॉच अवार्ड, 2017 में 2 लाख की आबादी में प्रथम और देश में 15वां स्थान मिला था. साल 2017 में नगर निगम की स्वच्छता दीदियों को स्वच्छता ही सेवा अवार्ड, यूनाइटेड नेशन थ्री आर फोरम अवार्ड, वी रामचंद्रन अवार्ड मिल चुका है. साल 2018 में नगर निगम को स्वच्छता के क्षेत्र में 2 लाख की आबादी में प्रथम और देश में 11वां रैंक मिला था, जबकि 2019 में देश में दूसरा और बेस्ट प्रैक्टिस एंड इनोवेशन के लिए प्रथम स्थान, 5 स्टार रेटिंग मिल चुका है. साल 2020 के स्वच्छता सर्वेक्षण में स्टार रेटिंग की घोषणा हो चुकी है, जिसमें नगर निगम को 5 स्टार मिले हैं.