सरगुजा: प्रवीण राय पेशे से स्वास्थ्य कर्मचारी हैं. वे वर्तमान में नवापारा के शहरी स्वास्थ्य केंद्र में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं. प्रवीण ने कोरोना महामारी के दौर में साहसिक काम किया है. इस अस्पताल में डेढ़ लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं. इनमें एक लाख से ज्यादा टेस्ट की जिम्मेदारी प्रवीण ने उठाई. अपनी टीम को लीड करते हुये प्रवीण ने ये साहसिक काम किया है.
सरगुजा के हीरो प्रवीण राय सरगुजा के रियल हीरो
जब भीषण गर्मी में कोरोना की टेस्टिंग शुरू हुई और कोरोना नाम से भी लोगों की रूह कांप जाती थी. तब प्रवीण ने पीपीई किट पहनी और घंटों उसे पहनकर लोगों के सैंपल लिये. नवापारा अस्पताल में प्रवीण राय ने 1 लाख से ज्यादा सैम्पलिंग की है. खास बात यह है कि प्रवीण ने सेंटर के साथ ही घर-घर जाकर और कंटेनमेंट जोन में जाकर भी सैंपल कलेक्ट किए हैं. कोरोना काल में प्रवीण राय ने अम्बिकापुरवासियों के लिये संकटमोचक की भूमिका निभाई है.
प्रवीण ने नहीं ली एक दिन की भी छुट्टी
अस्पताल के प्रभारी डॉ. आयुष जायसवाल भी प्रवीण की तारीफ करते नहीं थकते हैं. उनका मानना है कि इस युवक ने शहर के लोगों की जान बचाने में बड़ा योगदान दिया है. बड़ी बात यह रही कि मई 2020 से कोविड ड्यूटी कर रहे प्रवीण राय आज तक एक दिन भी छुट्टी पर नहीं गये हैं. लगभग डेढ़ वर्ष से अधिक समय तक बिना छुट्टी के ड्यूटी कर पाना भी एक बड़ी बात है. वो भी कोरोना जैसी भयंकर बीमारी के मरीजों के सीधे संपर्क में आते हुये ड्यूटी करना वाकई कठिन है. प्रवीण ने सिर्फ ड्यूटी नहीं की है, बल्कि उन्होंने समाज सेवा की है.