सरगुजा में मतदान केंद्र की ओर मतदानकर्मी रवाना, कलेक्टर और एसपी ने कहा "ऑल द बेस्ट"
छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान है. जिसके चलते 15 नवंबर से ही चुनाव प्रचार थम गया है. दूसरी ओर चुनाव आयोग आज मतदान दल को पोलिंग बूथ के लिए रवाना करने में जुटी है. सरगुजा में जिला प्रशासन की टीम अलर्ट है. मतदान केंद्रों पर मतदानकर्मी पहुंच रहे हैं. जिले के कलेक्टर कुंदन कुमार और एसपी सुनील शर्मा खुद चुनावी इंतजाम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
सरगुजा: जिले में विधानसभा चुनाव की तैयारी करीब करीब पूरी हो चुकी है. जिला निर्वाचन आयोग की टीम विधानसभा चुनाव कराने के लिए तैयार है. जिले के कलेक्टर कुंदन कुमार के साथ एसपी सुनील शर्मा मतदान कर्मियों को रवाना किया. कलेक्टर और एसपी खुद उस बस में पहुंचे, जिससे EVM के साथ मतदानकर्मियों को रवाना किया गया है.
ऑल द बेस्ट: EVM के साथ मतदानकर्मियों को रवाना करते वक्त पहले जिले के कलेक्टर कुंदन कुमार और एसपी सुनील शर्मा ने चुनाव कर्मियों को ऑल द बेस्ट कहा. टीम को शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए शुभकामनाएं दी.इस दौरान कलेक्टर कुंदन कुमार ने कहा कि "निर्वाचन का समय हर अधिकारी-कर्मचारी के लिए सबसे महत्वपूर्ण समय है.यह गर्व का भी समय है कि लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बनकर निर्वाचन कराने की जिम्मेदारी मिलती है.
संगवारी मतदान केंद्र:जिले में प्रत्येक विधानसभा में 10-10 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिले में कुल 30 संगवारी मतदान केंद्रों में महिला मतदान कर्मियों को मतदान कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.संगवारी मतदान केंद्रों में 120 मतदानकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है. इसके साथ ही यहां महिला सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहेंगी. कलेक्टर कुन्दन कुमार ने मतदान सामग्री वितरण केन्द्र शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज और अम्बिकापुर में संगवारी मतदान केंद्र पर महिला मतदान कर्मियों से मुलाकात की. उन्हें सफलतापूर्वक अपनी जिम्मेदारी निभाने की सलाह दी.
चुनाव कराना कर्तव्य है: कलेक्टर कुंदन कुमार ने मतदानकर्मियों से कहा कि, अपने काम को निष्ठापूर्ण ढंग से कर निर्वाचन में अपनी सहभागिता निभाएं. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने के कर्तव्य के साथ ही बदलते मौसम के साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें. जो मतदान कर्मी पहली बार वोटिंग कराने जा रहे हैं, उन्हें संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कराना बेहद महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. ये ऐसा अनुभव है, जो ताउम्र याद रहता है.