सरगुजा: नगर निगम कमिश्नर प्रतिष्ठा ममगई के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. आगे भी इस तरह की कार्रवाई की जा सकती है. क्योंकि अंबिकापुर शहर का विस्तार तेजी से हो रहा है. बड़े बड़े व्यवसायिक संस्थान भी खुल गए है. इन दुकानों में हर समय लोगों की भीड़ लगी रहती है लेकिन इन व्यवसायिक संस्थानों में पार्किंग की सुविधा नहीं दी गई है. ऐसे में ग्राहक सड़क पर अपने वाहनों को खड़ी कर देते है जबकि कुछ व्यवसायियों ने सड़क पर ही कब्जा कर दुकान संचालित किया है.
Chhattisgarh High Court कोदवाही गांव को जीपीएम जिले का हेडक्वॉर्टर बनाने की याचिका निरस्त
सड़क से हटाया अतिक्रमण:इस कार्रवाई के दौरान निगम कमिश्नर प्रतिष्ठा ममगई खुद गुदरी चौक पर जायजा लेने पहुंची. इस दौरान उन्होंने गुदरी चौक पर निगम की जमीन पर व्यवसायियों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण व दुकान संचालन पर नाराजगी जाहिर की और उन्होंने तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए जिसके बाद जेसीबी से अवैध अतिक्रमण को तोड़कर तत्काल हटा दिया गया. इसके साथ ही एसबीआई कलेक्ट्रेट ब्रांच के सामने भी अवैध कब्जे को जेसीबी से तोड़कर हटाया गया.
व्यवस्था को सुधारने के लिये कार्यवाही: इस संबंध में नगर निगम कमिश्नर प्रतिष्ठा ममगई ने कहा "यातायात व्यवस्था को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी. कुछ व्यावसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई है. कुछ स्थानों पर बेसमेंट पार्किंग है लेकिन वे उसका उपयोग दूसरे कार्यों में कर रहे है. हमारा मकसद दुकानों को बंद कर व्यवसाय प्रभावित करना नहीं है बल्कि व्यवस्था को बेहतर करना है. आज 7 भवन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. व्यवसायी हमें पार्किंग व्यवस्था के लिए अपनी ओर से लिखित में दें और जुर्माना राशि का भुगतान करें तो उनके दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी जाएगी."