अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए ईटीवी भारत की चुनावी चौपाल प्रदेश की 90 विधानसभा क्षेत्रों के अलग-अलग गांवों मे लगाई जा रही है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंची. जहां मतदाताओं से चुनाव के मुख्य मुद्दों को लेकर बातचीत की गई. क्षेत्र में विकास की क्या स्थिति है? क्या वाकई में उनका कर्जा माफ हुआ था? कांग्रेस की कर्जमाफी की घोषणा का असर कितना है? इन सभी सवालों को लेकर उनकी राय जानने की कोशिश की गई.
कर्जमाफी से खुश हैं किसान: अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र के बांकीपुर, बकिरमा और कोलडीहा गांव में ईटीवी भारत की टीम पहुंची. टीम ने यहां के लोगों से बातचीत की. यहां लोग भूपेश सरकार के काम से खुश हैं. कांग्रेस की दोबारा कर्जमाफी की घोषणा का भी क्षेत्र में असर देखने को मिल रहा है. हालांकि लोग प्रधानमंत्री आवास को लेकर निराश हैं. क्योंकि लोगों के आवास नहीं बन सके हैं, जिस गांव में सड़क, बिजली, पानी हर चीज की व्यवस्था है, वहां भी पीएम आवास नहीं बन सके हैं.