छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंबिकापुर में कर्जमाफी से किसान खुश, लेकिन पीएम आवास बना बड़ा मुद्दा, जानिए क्या कहती है जनता ? - अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र

Ambikapur Chunavi Chaupal छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर ईटीवी भारत प्रदेश के अलग-अलग गांवों में जाकर चुनावी चौपाल लगा रही है. इस चौपाल के माध्यम से ईटीवी भारत हर क्षेत्र के जनता के मन को टटोलने का प्रयास कर रही है. इस कड़ी में ईटीवी भारत ने अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण मतदाताओं से बातचीत की. आइये जानते हैं क्षेत्र की जनता की क्या राय है? Chhattisgarh Election 2023

Ambikapur Chunavi Chaupal
अंबिकापुर चुनावी चौपाल

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 3, 2023, 7:34 PM IST

Updated : Nov 4, 2023, 5:03 PM IST

अंबिकापुर से चुनावी चौपाल

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए ईटीवी भारत की चुनावी चौपाल प्रदेश की 90 विधानसभा क्षेत्रों के अलग-अलग गांवों मे लगाई जा रही है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंची. जहां मतदाताओं से चुनाव के मुख्य मुद्दों को लेकर बातचीत की गई. क्षेत्र में विकास की क्या स्थिति है? क्या वाकई में उनका कर्जा माफ हुआ था? कांग्रेस की कर्जमाफी की घोषणा का असर कितना है? इन सभी सवालों को लेकर उनकी राय जानने की कोशिश की गई.

कर्जमाफी से खुश हैं किसान: अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र के बांकीपुर, बकिरमा और कोलडीहा गांव में ईटीवी भारत की टीम पहुंची. टीम ने यहां के लोगों से बातचीत की. यहां लोग भूपेश सरकार के काम से खुश हैं. कांग्रेस की दोबारा कर्जमाफी की घोषणा का भी क्षेत्र में असर देखने को मिल रहा है. हालांकि लोग प्रधानमंत्री आवास को लेकर निराश हैं. क्योंकि लोगों के आवास नहीं बन सके हैं, जिस गांव में सड़क, बिजली, पानी हर चीज की व्यवस्था है, वहां भी पीएम आवास नहीं बन सके हैं.

कर्जमाफी बनाम पीएम आवास योजना पर रार: क्षेत्र में कर्ज माफी का मुद्दा कांग्रेस के पक्ष में जाता दिख रहा है. तो वहीं पीएम आवास ना बनने से लोग नाराज भी हैं. अब देखना यह होगा की कर्जमाफी के लाभ को कांग्रेस भुना लेती है या फिर भाजपा ये समझाने में सफल होती है कि केंद्र की भाजपा सरकार के देने के बावजूद छत्तीसगढ़ मे लोगों के पीएम आवास नहीं बन सके हैं.

Ramanujganj Chunavi Choupal: छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाइल रामानुजगंज विधानसभा सीट पर ETV भारत की चुनावी चौपाल
Chitrakot Chunavi Choupal: चित्रकोट विधानसभा में चुनावी चौपाल, तोकापाल के लोगों ने कहा पीने को पानी नहीं, रहने को घर नहीं
Chandameta Chunavi Choupal: नक्सलगढ़ चांदामेटा के ग्रामीणों ने चुनावी चौपाल में की सड़क, पानी की मांग, आदिवासियों की रिहाई की रखी शर्त


बातचीत में लोग सरकार और विधायक के काम से संतुष्ट नजर आए. लेकिन आवास का ना मिलना, उन्हें खल रहा है. वो चाहते हैं कि उनका भी आवास योजना के तहत पक्का मकान बने. हालांकि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में आवास योजना का भी जिक्र किया है. लेकिन बीते 5 वर्षों में सरकार लगातार पीएम आवास के मसले पर घिरती रही है.

Last Updated : Nov 4, 2023, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details