सरगुजा : कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन से आम जीवन प्रभावित न हो इसका पूरा ध्यान सरगुजा जिला प्रशासन रख रहा है. इसी क्रम में जहां नगर निगम ने राशन और दवाओं की होम डिलीवरी शुरू कर दी है तो अब जिला प्रशासन ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत "वेजी ऑन व्हील" की शुरूआत की है. जिसमें सरस्वती महिला समूह की ओर से अंबिकापुर शहर के अलग-अलग स्थानों पर निर्धारित समय में सब्जी की आपूर्ति कराई जा रही है.
यह गाड़ी लोगों के घरों में नहीं बल्कि अलग-अलग क्षेत्रों में बनाई गई सब्जी बाजार तक सब्जी पहुंचाएगी. घरों तक सब्जी पहुंचाने के किसी भी प्लान में फिलहाल जिला प्रशासन नहीं है, क्योंकि सब्जियों की वजह से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.